शिवपुरी पुलिस ने 8 साल से फरार स्थाई वारण्टी को दबोचा
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना फिजिकल द्वारा धारा 399,400,402 आईपीसी एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के दो प्रकरणों में फरार एक स्थाई वारंटी को दबोचकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
थाना प्रभारी फिजिकल उनि अंकित उपाध्याय द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर के अपराध क्रमांक 95/13,90/13 धारा 399,400,402 आईपीसी एवं एमपीडीपी के एक्ट की धारा 11,13 में पिछले 8 साल से फरार स्थाई वारण्टी को करौंदी कॉलोनी शिवपुरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर से आरोपी को जेल भेज दिया गया।