शिवपुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों का नशा करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ/शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना पोहरी द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को नशा करते हुए गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.03.2021 को थाना प्रभारी पोहरी निरी. तिमेश छारी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पोहरी स्टेडियम के पास कुछ लोग मादक पदार्थों से नशा कर रहे हैं। सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो स्टेडियम की दीवाल के पास 3 व्यक्ति गांजे का नशा करते हुए दबोचा बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ सामग्री जप्त कर उनके विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
Tags:
शिवपुरी