राघवेन्द्र नगर रहवासियों ने पुलिया निर्माण ना होने पर जताई नाराजगी
शिवपुरी। शहर में फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते सडक को जगह जगह से खोद दिया गया है। ऐसा ही नजारा राघवेन्द्र नगर के समीप का है जहां सडक किनारे पुलिया बनाने के लिए सड़क को खोद दिया है लेकिन पुलिया का निर्माण अब तक शुरू नहीं कराया गया है जिसके नतीजे में लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं और लोग पुलिया में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि सडक का निर्माण कछुआ गति हो रहा है साथ ही यहां पानी का छिडकाव तक नहीं किया जाता है जिससे धूल उड रही है गिटटी डाल दी है जिससे वाहन तक चलाने में परेशानी का सामना करना पडता है। वहीं रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी की सड़कें भी जर्जर हो गई है। मामले को लेकर कई बार संबंधितों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Tags:
शिवपुरी