कल गुरूवार को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

शिवपुरी-33 केव्ही रोनाखेड़ी फीडर तथा 11 के.व्ही.भेडफार्म फीडर पर 17 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आवश्यक रख.रखाव कार्य कराए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. रोनाखेडी फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रोनाखेडी से जुडे समस्त क्षेत्र एवं 11 के.व्ही.भेडफ़ार्म फीडर के बंद रहने से राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कालोनी आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।