शहर विकास योजना 2035 तैयार, शहर की 11 सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी जनवरी तक लिए जाएंगे दावे आपत्तियां, इसके बाद होगा अंतिम प्रकाशन

शिवपुरी। अमृत योजना के तहत मप्र के 34 शहरों को शामिल किया गया है। उनमें शिवपुरी जिला भी शामिल है। योजना के तहत जीआईएस आधारित शहर की विकास योजना का 2035 तैयार कर राजपत्र में प्रकाशन करा दिया है। योजना 3.35 लाख जनसंख्या को आधार मानकर तैयार की गई है। गजट नोटिफिकेशन के बाद आमजन से दावे.आपत्तियां नगर पालिका कार्यालय में मांगी जाने लगी हैं। नए मास्टर प्लान में शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास से पॉलीटेक्निक रोड (पहले सर्कुलर रोड) की चौड़ाई 20 मीटर घटा दी है। यानि 60 मीटर चौड़ा रोड अब सिर्फ  40 मीटर का बचेगा। शहर में छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीएंडसीपी ने मिश्रित लैंडयूज का प्रावधान रखा है। 9 जनवरी को दावे-आपत्तियों लेकर निराकरण किया जाएगा। इसके बाद विकास योजना का अंतिम प्रकाशन होगा। विकास योजना के पहले चरण में 200.97 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर विकसित करना प्रस्तावित है। इसके लिए टीएनसीपी में 340.33 करोड़ रुपए खर्च प्रस्तावित किया है।
शहर के इन 11 मार्गोंं की चौड़ाई बढ़ाई
आगरा मुंबई मार्ग 20.50, 40 झांसी मार्ग 23.50 40 सर्कूलर मार्ग 17.80 40 कोर्ट रोड 13.30 18 गांधी पार्क मार्ग 15.50 18 तात्याटोपे मार्ग 15.40 18 पुरानी शिवपुरी मार्ग 15.50 18 सदर बाजार मार्ग 6.50 12 कस्टमगेट मार्ग 8.50 12 सिटी मार्ग 18 24 मनियर मार्ग 20 24 (नोट) चौड़ाई मीटर में।
जानिए प्लान के तहत 2035 तक क्या-क्या होगा
व्यवसाय के लिहाज से मिश्रित लैंडयूज के लिए 430.46 हैक्टयर भूमि का प्रावधान किया. आबादी के लिहाज से साल 2035 तक 31197 आवासों की जरूरत वाणिज्य का विकेंद्रीयकरण कर 72.32 हैक्टेयर भूमि प्रस्तावित
इनका कहना है-
शिवपुरी शहर के लिए विकास योजना 2035 राजपत्र में प्रकाशित हो गया है। इस बार मिश्रित लैंडयूज का प्रावधान करके व्यवसायिक गतिविधियों के लिए मंजूरी देने जा रहे हैं। इस पर 9 जनवरी तक दावे.आपत्तियां लिए जाएंगे। उसके बाद दावे.आपत्तियों का निराकरण कराकर फाइनल गजट नोटिफिकेशन निकालकर मास्टर प्लान को लागू कर देंगे।
वीके शर्मा,
संयुक्त संचालक, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ग्वालियर