तीन आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित
शिवपुरी-जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के तीन आदतन अपराधी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी सोनू पुत्र राम सेवक कोली निवासी मडोरीपुर करैराए गजरा उर्फ गजराज पुत्र उकरी आदिवासी निवासी डोभा मजरा धुंआ थाना छर्च एवं नीलम पुत्र जगदीश यादव निवासी नदावन थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुरए ग्वालियरए गुनाए अशोकनगरए मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।