बीएलओ द्वारा घर.घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची का किया जा रहा वितरण
शिवपुरी-विधानसभा उपनिर्वाचन.2020 हेतु बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर.घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मतदाताओं को भयए लोभए लालच के बिना धर्मए जातिए वर्ग से अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर 3 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 3 नवम्बर को मतदाता प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे।
सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं को टोकन नम्बर दिया जाएगा और वे मतदान के आखिरी घंटे में मतदान कर सकेंगे। शेष मतदाता प्रात: 7 से शाम 6 बजे के मध्य किसी भी समय आकर मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएँ जैसे.ग्लव्जए मास्कए सैनिटाईजर आदि व्यवस्थाएँ रहेंगीं। मतदाताओं की कतार में भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।मतदाताओं को पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक पहचान पत्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा मतदाता की पहचान हेतु एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्टए ड्राइविंग लाइसेन्सए राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनीए पीएसयूए शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्रए बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुकए पैन कार्डए आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्डए मनरेगा जॉब कार्डए श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्डए फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेजए आधार कार्डए सांसदोंए विधान परिषद के सदस्योंए विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान हेतु मान्यता प्रदान की गयी है।