करैरा में संभावित प्रत्याशियों की हालत खराब ! दल-बदलकर आए नेताओं को कांग्रेस में दी जा रही तरजीह
शिवपुरी-जल्द ही प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने है और जिले में दो सीटों करैरा ओर पोहरी विधानसभा पर चुनाव होगा। उपचुनाव की तैयारियों में करैरा से पूर्व कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव जो अब भाजपा से चुनाव मैदान में हो सकते है, पूरी जोरशोर से जुटे है। दूसरी ओर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव भी कांग्रेस के टिकिट पर ताल ठोक सकते है और चुनाव प्रचार में जुट गए है। दोनो ही प्रत्याशी दलबदल कर चुनाव में उतर सकते है।
सूत्र बताते हैं कि करैरा विधानसभा सीट से दल बदल कर आए हुए लोगों को यदि प्रत्याशी बनाया जाता है तो पार्टी में वर्षों से कार्यरत कार्यकर्ता और क्षेत्र में आम मतदाता इन दोनों से ही नाराज दिख रहा है। फिर अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पार्टियों के सर्वे के आधार पर ईमानदारी से कैसे प्रत्याशी बनाया जाता है। प्रागीलाल पिछले तीन बार से प्रत्याशी रहे है और बसपा से इनका प्रदर्शन ठीक ही रहा पर कभी जीते नही। वहीं जसवंत जाटव कांग्रेस से पिछले चुनाव जीते परंतु जनता से किये वादे पूरे नही किये। क्षेत्र में 32 गांव के लोग सोनचिरैया अभ्यारण्य में बसे है। सोनचिरैया तो यहां वर्षो से नही दिखी लेकिन ग्रामीण प्रतिबन्धों की वजह से परेशान है। क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है और रेत का अवैध कारोबार भी चरम पर है। सूत्रों की माने तो विधायक बनते ही जसवंत भी रेत के कारोबार से जुड़ कर लाखो के वारे न्यारे कर रहे है। प्रागीलाल पर अपने गांव गधाई में मंदिर की 12 बीघा जमीन पर कब्जे का भी आरोप है। इनके ग्रह ग्रामो में भी जनता इनसे रुष्ट दिखाई दे रही है। अब यदि उपचुनाव में टिकिट मिलता है मिलने के बाद ये मतदाताओं को कैसे मनाएंगे देखना होगा।
Tags:
करैरा