कोरोना काल में सांची पार्लरों पर खुलेआम बेचे जा रहे तम्बाकू उत्पाद, प्रशासन मौन दुग्ध उत्पादों के नाम पर शहर में चल रहा गोरखधंधा

शिवपुरी। यूँ तो सरकार तम्बाकू उत्पादों को लेकर काफी सजगता दिखाती है और करोड़ो रूपये नशा मुक्त और तंबाकू उत्पादों को निषेध करने पर खर्च करती है, लेकिन शहर में चारों ओर फैली सांची पार्लरों पर खुले आम बीड़ी, सिगरेट के साथ-साथ गुटखा बेचा जा रहा है। शुद्ध के लिये युद्ध मुहिम को तो बट्टा लग ही रहा लेकिन ये पार्लर तो खुले आम धीमा जहर बेच रहे है और प्रशासन की आंखों में खुले आम धूल झोंक रहे है। आखिर क्या कारण है जो जिम्मेदार इन पर कार्यवाही करने से हिचकिचाहट दिखाते है।क्या वजह है जो इन्हें खुलेआम धीमा जहर बेचने की इजाजत दी गयी है कई सवाल है जो आमजन के लिये अनसुलझे बने हुए हैं।
कोरोना काल में खुलेआम बेच रहे तम्बाकू उत्पाद 
कोरोना महामारी को लेकर जहाँ पूरा देश चिंतित है और सावधानियां बरत रहा है। वहीं जगह जगह दूध के लिये चिन्हित साँची पार्लर दूध के नाम पर किराना से लेकर सभी उत्पादों की बिक्री कर रहे है। सबसे बड़ा पहलू यह है कि तंबाकू उत्पादों के साथ साथ बीड़ी, सिगरेट तक इन पार्लरों पर आसानी से मिल जाता है।देखना अब यह कि क्या प्रशासन को चेताने के बाद भी क्या कार्यवाही होती है या फिर आमजन की जान से खिलवाड़ बदस्तूर जारी रहता है। 
इनका कहना है।
आपके द्वारा प्रकरण संज्ञान में लाया गया है दुग्ध उत्पादों के लिये ये पार्लर स्थापित किए गए थे। जल्द हम कार्यवाही करेंगे।
पूरन कुशवाह
आर आई नगरपालिका शिवपुरी