होटल टूरिस्ट विलेज से होम डिलीवरी की सुविधा रियायती दरों पर प्रारंभ
शिवपुरी-पर्यटन विकास निगम मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार होटल टूरिस्ट विलेज शिवपुरी से होम डिलीवरी व टेक अवे की सुविधा प्रारंभ की गई है। टूरिस्ट विलेज द्वारा कोविड.19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए आवश्यक सावधानियों के साथ शुद्ध एवं स्वादिष्ट शाकाहारी खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी के अलावा रियायती दरों पर थाली मील की सुविधा उपलब्ध है। पर्यटक ग्राम म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम शिवपुरी के प्रबंधक ने बताया कि यदि आप साफ -सुथरा एवं स्वादिष्ट भोजन खाने के इच्छुक है, तो आपके लिए सुस्वादु भोजन सामग्री की होम डिलेवरी व टेक अवे सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही होटल में खाना बनाते समय स्टाफ को मास्क, ग्लब्स, हेड कैप आदि उपलब्ध कराई गई है। होटल व किचिन को निरंतर सेनेटाईज भी किया जाता है। आर्डर के लिए नवीन शर्मा प्रबंधक मो.9424796799 एवं सद्दाम खांन एफओ मो.8319760131 तथा होटल टूरिस्ट विलेज शिवपुरी मो.9977073318, 6265072978 संपर्क किया जा सकता है।