घर में सोते रहे परिजन, घुसे चोरों ने की 20 हजार की चोरी

शिवपुरी-जिले के करैरा के वार्ड क्रमांक 14 सिटी सेंटर में रहने वाले प्रदीप मिश्रा के घर में घुसकर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 20 हजार रुपए नकदी चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे और अपने.अपने कमरों में सो रहे थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र महेश प्रसाद मिश्रा सिटी सेंटर में निवास करते हैं। विगत रात्रि वह अपने घर पर सो रहे थे। तभी कोई अज्ञात चोर उनके घर में छत के रास्ते से घुस आया और उसने एक कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का लॉक तोड़कर वहां रखी एक सोने की चैनए चांदी की पायलेंए चांदी की चूड़ीए चांदी का सिक्का 500 ग्रामए एक सोने का मंगलसूत्र और 20 हजार रूपए नकदी चोरी कर लिए। रात में जब प्रदीप की नींद खुली तो उसे कमरे का दरवाजा खुला मिला। जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिससे वह समझ गया कि उसके घर में चोर घुस आए थे।पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।