कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सोमवार को कोविड.19 संक्रमण से बचाव केे लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम करें। अभी दो.तीन दिनों से कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या ब?ी है। इसे ध्यान में रखते हुए सेंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा है कि कोविड.19 पॉजिटिव आने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कराई जाए। सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता करें। अस्पताल में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए टीम बनाकर ड्यूटी लगाएं। जिसमें टेक्निकल स्टाफ के साथ साथ सुपरविजन के लिए एक चिकित्सक टीम में रखें।   जिले में कोविड.19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा है कि सभी एसडीएम के द्वारा विवाह के लिए अनुमति दी गई है। जिले में कितनी शादियां हुई है सभी यह जानकारी उपलब्ध कराएं। ऐसे सभी परिवारों का पटवारी के माध्यम से सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि विवाह समारोह में बाहर से या आसपास भिंडए मुरैनाए ग्वालियर आदि जिलों से आने वाले मेहमानों की भी जानकारी एकत्रित करें। सभी के घरों के बाहर पोस्टर लगाकर 10 दिवस के लिए क्वॉरेंटाइन करें। इस दौरान कलेक्टर ने किल कोरोना अभियान की भी समीक्षा की और कहा है कि टीम द्वारा सर्वे कर जानकारी एकत्रित की जाए। समस्त एसडीएम भी अपने.अपने अनुविभाग में प्रतिदिन समीक्षा करें। बैठक में उपस्थित नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी वाले ठेले वार्ड में ही जाएंगे। मुख्य मार्ग पर भी? एकत्रित करने वाले ठेले वालों पर कार्यवाही करें। मंडी में भी व्यवस्था के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं।