किल कोरोना अभियान में जी जान से लग गई हमारी कोरोना योद्धाओं की टीम: डा संजय ऋषिश्वर
शिवपुरी। कोविड-19 बीमारी की चैन तोडऩे और आमजन को जागरूक करने के लिए शासन द्वारा 1 से 15 जुलाई तक स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा भी संपूर्ण तेयारी के साथ सर्विलेंस टीम को प्रशिक्षित किया गया हैं जिसमें कि डा. संजय ऋ षिश्वर के नेतृत्व में टीम काम कर रही हैं इसी कड़ी में आज टीम ने बड़ौदी स्थित आदिवासी वस्ती में किल कोरोना अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ए स्वयं सेवी संस्था के स्वंयसेवक एवं एएनएम व आशा ने सयुंक्त रुप से मिलकर डोर टू डोर जाकर सर्वे किया। शहर पिछड़े आदिवासी वस्ती बड़ौदी के वार्ड में स्वंयसेवी संस्था के रवि गोयल एवं पूजा शर्मा स्वयंसेवको ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन एवं रबीना यादव तथा आशा पूजा लोधी ने टीम के साथ मिलकर वार्ड में सर्वे कार्य कर रही हैं। डोर टू डोर जाकर घर के प्रत्येक सदस्यों की स्क्रीनिंग कर बुखार सर्दी खासी के मरीजों आदि की जानकारी ले कर प्रपत्रो में भरी जा रही हैं। साथ ही उनकी टीम वाइरस से बचने हेतु नागरिकों को आवश्यक सलाह भी दे रही है। इसी कड़ी में आज स्वंय सेवी संस्था के रवि गोयल ने हाथ धुलाई के बारे में समुदाय के लोगों को जागरुक किया एंव कम से कम 20 सैकण्ड तक हैप्पी वर्थडे गाना पूरे होने तक कैसे हाथ धोना है इसके बारे में प्रेक्टिकल जानकारी दी एवं समुदाय को हाथ धोने का सही तरीका बताया। इस पूरे अभियान में समुदाय के लोगों ने पूरा सहयोग किया।