हितग्राही दो हजार सात सौ रूपए एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर नल कनेक्शन प्राप्त करें

शिवपुरी-नगर पालिका परिषद द्वारा शिवपुरी नगर में अमृत योजना अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन लाईन डालने एवं नवीन नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रगतिरत है। नल कनेक्शन लेने के लिए नवीन हितग्राही एवं पुराने नल कनेक्शनधारी 2700 रूपए एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण आमजन की वित्तीय स्थिति को देखते हुए नवीन हितग्राही एवं पुराने नल कनेक्शनधारी 2700 रूपए एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। जबकि बकायादारों से बकाया राशि बाद में बसूल की जाएगी। हितग्राहियों द्वारा नल कनेक्शन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजो में आधारकार्ड, फोटो, शपथ पत्र, बीपीएल, राशनकार्ड आदि आवश्यक है। वर्तमान में वार्ड क्रमांक 3, 4,7, 8, 11, 12, 13, 14, 34, 36, 38 एवं 39 में नवीन नल कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है।