पिछोर में 6 पेटी देशी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा

शिवपुरी- थाना प्रभारी पिछोर निरी.अजय भार्गव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मल्हावनी ग्राम के आगे सुरेश गुप्ता के गोदाम तरफ एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। थाना प्रभारी पिछोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को उनि.संजीव पंवार के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश हेतु रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा मल्हावनी ग्राम के आगे सुरेश गुप्ता के गोदाम के पास दबिश देकर आरोपी धीरज पुत्र सतीश गुप्ता उम्र 24 साल निवासी ग्राम मल्हावनी के कब्जे से 6 पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमत 15000 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रंण् 159/20 धारा 34;2द्ध आबण् एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।