लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर दो लोगों पर 188 का मुकदमा दर्ज

शिवपुरी-शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को जानकारी प्राप्त हुई की फिजीकल थाना अंतर्गत चीलोद काली माई मंदिर पर पुजारी द्वारा बिना परमिशन के मंदिर का पट खोल कर श्रद्धालुओं की भीड़ लगाकर पूजा कराई जा रही थी  उक्त पुजारी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वही फिजिकल टीआई सुनील खेमरिया द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे और पुजारी को थाने ले आए और उक्त पुजारी के ऊपर 188 का मुकदमा दर्ज किया गया। वही पुजारी की पत्नी ने फिजिकल थाना आकर उत्पात मचाया पुजारी की पत्नी द्वारा थाने में आकर माता आने का ढोंग किया तत्पश्चात पुलिस की समझाइश के बाद उसे घर भेजा गया।
भीड़ लगाकर मुर्गें बेचने पर मामला दर्ज
वही दूसरा मामला देहात थाना अंतर्गत  लुधवाली स्थित ताज पोल्ट्री फॉर्म के ऊपर किया गया जो 31 तारीख को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ताज पोल्ट्री फार्म पर भीड़ लगाकर मुर्गे बेचने का आरोप लगा था इन दोनों मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा फिजीकल थाना एवं देहात थाने को निर्देश दिया गया और दोनों के  ऊपर लॉकडाउन तोडऩे एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत 188 की कार्रवाई की गई।