देखे वीडियो आस्था व विश्वास के साथ बजाई ताली-थाली-घंटी

शिवपुरी । पांच बजते ही अपने अपने घरों के छतो पर से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एक-दूसरे का आभार जताया और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाई...। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से की गई इस अपील को हल्के में कतई नही लिया। उन्होंने जो कहा और समझाया, उसके मायने सभी को समझ में आयी ।
दरअसल, सनातन धर्म-संस्कृति में करतल ध्वनि, घंटा ध्वनि, शंख ध्वनि का अपना महत्व है। मंदिर हों या घर, इन ध्वनियों का पूजा पद्धति में विशेष स्थान है