कोरोना ने रोकी रेलवे की रफ्तार, 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेन बंद

नई दिल्ली:
देशभर में कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा. दरअसल विदेश के लौटने के बाद जिन लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया था वह ट्रेन से सफल कर अपने घर जा रहे है. हाल में कई कोरोना संक्रमित यात्रियों के ट्रेन में सफर करने के मामले सामने आए. इससे अन्य यात्रियों में भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है. इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है