शिवपुरी में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, लिए सैंपल

शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है तो वहीं दूसरी ओर विदेश से शिवपुरी आने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। इसी क्रम में विदेश से घूमकर शिवपुरी आए वायपास निवासी दीपक शर्मा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और इसे संदिग्ध मरीज मानते हुए सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लिए और उसे ग्वालियर जांच के लिए भेज दिया साथ ही तब तक के लिए मरीज को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यहां बताना होगा कि शिवपुरी सहित मप्र के मुरैना, जबलपुर, इंदौर में भी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को चिह्नित किया गया है जिनकी जांच कर उन्हें आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इसी क्रम में दीपक शर्मा को भी फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वायरस का फैलाव ना हो इसे लेकर आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा करोनो वायरस के प्रभाव को लेकर लोगों को भी जागरूक भी किया जा रहा है और स्वयं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया जहां-जहां कहीं पहुंच रहे है वहां संबंधितों को कोरोना वायरस से बचाव के निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में कोई भी व्यक्ति यदि अंदर प्रवेश करता है तो उसे सेनिटाईजेशन होकर ही अस्पताल में प्रवेश मिलेगा साथ ही मुंह पर मास्क बांधकर भी वह अस्पताल में रहे इसे लेकर निर्देश जारी किए गए है।

इनका कहना है-
हमें दीपक शर्मा की जानकारी मिली है जो विदेश से घूमकर आए है फिलहाल हमने सैम्पल ले लिए है और जांच के लिए सैम्पल भेज भी दिए है साथ ही मरीज को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसकी निगरानी की जा रही है।
डॉ.ए.एल.शर्मा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी