परीक्षाएं सिर पर, देर रात तक तेज आवाज में बज रहे डीजे विद्यार्थी नहीं कर पा रहे पढ़ाई

शिवपुरी । तमाम निर्देशों के बाद भी शहर में होने वाली शादी समारोहों में देर रात तक डीजे तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। इससे सीधे सीधे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही लोगों की नींद भी खराब होती हैं। मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं हैं ऐसे में छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि शासन के ऐसे निर्देश है कि रात में 10 बजे के बाद तेज आवाज में कोई भी डीजे नहीं बजाएगा परन्तु देर रात तक डीजे बजाए जा रहे हैं।

नियमों का नहीं हो रहा पालनः इन दिनों नियमों की खुलेआम अवहेलना आम हो गई है। डीजे पर भी पूरी तरह से नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इस वजह से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं लोगों की नींद भी खराब  होती हैं । शहरी क्षेत्रो में आबादी के बीच बने मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले शादी समारोह और दूसरे अवसरों पर उसमें शामिल होने वाले लोग डीजे और ढोल नगाडे के साथ आनंद लेते हैं। तो उसमें शामिल होने वाले लोग डीजे और वाले लोगों के लिए यह किसी यातना से कम नहीं होता।

विद्यार्थी नहीं कर पा रहे पढ़ाई

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परिक्षाएं प्रारंभ होने वाली है। इस कारण छात्र देर रात तक पढ़ाई कर रहे हैं। नगर में शादियों का सीजन होने से डीजे व लाउड स्पीकर के देर रात तक हो रहे शोर से छात्र परेशान हैं।