शराब पीने के लिए नहीं दिए तो कर दी मारपीट

शिवपुरी-पुलिस थाना कोलारस क्षेत्र में जैन मंदिर के समीप एक फरियादी के साथ शराबी युवक ने इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने शराबी द्वारा शराब पीने के लिए मांगे गए पैसे नहीं दिए, जिस पर शराबी ने फरियादी के साथ मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोलारस में फरियादी अमित पुत्र सुरेश शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास कोलारस ने बताया कि वह बीती रात्रि 22:30 बजे अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी घर में घुसते ही उसे शराब के नशे में आरोपी विक्की उर्फ विक्रम जाट निवासी कोलारस मिल गया जिसने फरियादी अमित के साथ जबरन शराब के लिए पैसों की मांग की। जब अमित ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी विक्की ने अमित के साथ मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। इस मारपीट का शिकार हुए अमित ने पुलिस थाना कोलारस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने धारा 327,452,294,323,506 ताहि के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण विवेचना में ले लिया है।