ग्राम पंचायत खांदी के पूर्व सरपंच से राशि वसूली हेतु जेल वारंट जारी

शिवपुरी | जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत खांदी के पूर्व सरपंच बनवारी लाल धाकड पुत्र परशुराम धाकड से 1 लाख 19 हजार 837 रूपये की राशि वसूली के लिये म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92(2) की उपधारा के अधीन जेल वारंट जारी किया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच को राशि लौटाने के संबंध में विभिन्न सूचना पत्र जारी किये गये थे। बार-बार सूचना देने के उपरांत भी पूर्व सरपंच द्वारा राशि जमा नही की गई। इस कारण राशि वसूलने के लिए सरपंच के विरूद्ध जेल वारंट जारी किया गया।