देखे विडियो नीलगर चौराहे पर रोज लगता है वाहनों का जाम, लोग परेशान
शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नीलगर चौराहे पर आए दिन जाम लगता है। कारण यह है कि अगर एक भी भारी वाहन यहां पर आ जाए तो जाम जैसे हालत निर्मित हो जाते हैं। इस जाम से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी जाम की यही स्थिति बनी। दोपहर के करीब 1 से 1ः30 बजे के बीच यहां जाम के हालात बने रहे। इस आधे घंटे के जाम में लगभग आधा किलोमीटर से अधिक रास्ता जाम हो गया, वहीं जाम के कारण वाहन चालक भी दूसरे रास्तों को खोजते नजर आए। यहां न तो कोई पुलिसकर्मी आया और न ही कोई यातायात कर्मी । साथ ही यहां पर कोई भी यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता। इससे पूरे मार्ग पर आए दिन जाम लगता है। इस मार्ग पर वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है इसके बाद भी कोई कदम यातायात पुलिस द्वारा नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस जवान की तैनाती की जाए।