जनपद पिछोर, नरवर एवं बदरवास के सीईओ को नोटिस

शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ एचपी वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एचओबी शौचालय की प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान हितग्राहियों को न किए जाने पर जनपद पंचायत पिछोर, नरवर एवं बदरवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ब्लॉक समन्वयक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जनपद पंचायत पिछोर के सीईओ श्यामलाल टैगोर, नरवर के सीईओ लक्ष्मीनारायण पिप्पल एवं बदरवास के सीईओ दिनेश शाक्य तथा जनपद पंचायत पिछोर के ब्लॉक सम्न्वयक रामनिवास सिंह राजपूत, ब्लॉक समन्वयक नरवर अजय सिंह यादव एवं ब्लॉक समन्वयक बदरवास अश्विनी कुमार दीक्षित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।