7 औद्योगिक संस्थानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

शिवपुरी। नापतौल विभाग के संयुक्त दल ने इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्ना प्रतिष्ठानों की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर 7 औद्योगिक संस्थानों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए। कार्रवाई के अंतर्गत 5 संस्थानों के इलैक्ट्रोनिक तौल-कांटें सत्यापित नहीं पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए। एक प्रकरण पैकेट पर आवश्यक घोषणाएं न होने के कारण विधिक मापविज्ञान, पैकेट में बंद वस्तुएं नियम 2011 के तहत दर्ज किया गया। एक प्रकरण इलैक्ट्रोनिक तौल.कांटे के सत्यापन से संबंधित सत्यापन प्रमाण.पत्र न होने के कारण दर्ज किया गया। इन संस्थानों पर पैक किए जा रहे पैकेटों के वजन की भी जांच की गई। नाप.तौल निरीक्षक ने बताया कि व्यापारिक संस्थाओं के जांच एवं निरीक्षण की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी।