31 वें यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन आज पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले यातायात पुलिस कर्मचारियों एवं पत्रकारों तथा स्कूल वार्डन बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नागरिकों को संदेश दिया कि जनता को परेशाान करना एवं चालान करना हमारा उद्येश्य नहीं है हमारा उद्येेश्य यातायात के नियमों का पालन कराना है ताकि लोग दुर्घटनाओं का शिकार न हों एवं सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सही सलामत अपने घर तक पहुॅचें। अभिवावकों को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों से दिन में एक बार आवश्यक रूप से चर्चा कर उनको यातायात नियमों को पालन करने की सलाह दे। साथ-ही साथ शहर वासियों से अपील की, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करें एवं शहर की सुन्दरता बनाये रखने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी अतिथियों एवं स्कूली बच्चों को यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर के लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल,एडीएम शिवपुरी श्री मनोज गढ़वाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम एल शर्मा, एसडीओपी शिवपुरी श्री शिव सिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव,थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह एवं जनप्रतिनिधियों में प्रदेश कॉग्रेस महासचिव हरवीर रघुवंशी,महिला कॉग्रेस जिला अध्यक्ष उषा भार्गव, उपस्थित रहे।