थाना पिछोर द्वारा 30 हजार ईनामी वारंटी को दबोचा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कवर, प्रभारी एसडीओपी पिछोर आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पिछोर पुलिस टीम द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के आपराधिक अपील क्रमांक 647/10 में फरार वारण्टी संग्राम पुत्र भैयालाल पाल उम्र करीब 32 साल निवासी ग्राम रही रूपनवारा को माननीय अपर सत्र न्यायालय शिवपुरी द्वारा थाना भौंती के अपराध क्रमांक 95/09 धारा 302 भादवि के प्रकरण क्रमांक 140/2009 धारा 302 भादवि में दोषसिद्ध किया जाकर आजीवन कारावास एवं 500 रू के अर्थदंड से दंडित किया गया था। जो कि माननीय न्यायालय से जमानत पाकर उक्त आरोपी वर्ष 2012 से फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर द्वारा अपनी टीम के साथ दबिश देकर दिनांक 28.01.20 को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी पर श्रीमान उप-पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर द्वारा 30000 रू का ईनाम घोषित किया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव, उनि संजीव पंवार, प्रआर चरण सिंह, आरक्षक रामनाथ रावत एवं आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही।