झटका अब नहीं मिलेगा सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज, लागू होगा फीस सिस्टम
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया (Government Hospital Hamidia) में अब निशुल्क उपचार की सुविधा पर भी पैसे चुकाने होंगे. अब तक गरीब मरीजों को जो स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में मिलती थीं उसके लिए नए साल यानी 1 जनवरी 2020 से 100 से लेकर 5 हज़ार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं. जी हां, गांधी मेडिकल कॉलेज शुल्क में बढ़ोत्तरी का खाका तैयार कर रहा है. इसे अगले सप्ताह होने वाली एग्जीक्यूटिव कमेटी (Executive Committee) की बैठक में रखा जाएगा. कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के आदेश में नि:शुल्क जांच पर फीस तय करने के साथ उन दरों में बढ़ोतरी करने को कहा गया है, जिन पर अब तक नाम मात्र का पैसा लिया जाता है या वो भी निशुल्क हैं. इसमें ओपीडी भी शामिल है.एक तरफ सरकार स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए राइट टू हेल्थ प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है तो वहीं दूसरी ओर गांधी मेडिकल कॉलेज शुल्क में बढ़ोत्तरी का खाका तैयार कर रहा है. गरीबी की मार झेल रहे मरीजों को अब अपनी पॉकेट पर भी लोड झेलना पड़ जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि ये नई दरें नए साल से हमीदिया प्रशासन लागू कर देगा.