नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा के लिए आवेदन 10 तक आमंत्रित

शिवपुरी,  जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जा रही है। इस प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन वेबसाईट www.navodaya.gov.inwww.nvsadmisionclsanine.in पर 10 दिसम्बर 2019 तक निःशुल्क भरे जा सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सत्र 2019-20 में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जिले के शासकीय या अशासकीय विद्यालय की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना आवश्यक तथा अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2004 से पहले तथा 30 अप्रैल 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को प्रवेश के समय कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।