शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को दबोचा



शिवपुरी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बैराड़ एवं गोपालपुर द्वारा जुआ खेलते हुए 12 आरोपियों को दबोचकर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी बैराड़ उनि. शिवनाथ सिंह सिकरवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जरियाकलां में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ग्राम जरियाकला में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिस की परन्तु पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुए के फड़ों से आरोपी रोशन पुत्र बाबूलाल धाकड़ उम्र 38 साल निवासी जोराई, राधे पुत्र रामसिंह रावत उम्र 55 साल निवासी जरिया, सुरेश पुत्र परमाल धाकड़ उम्र 45 साल निवासी बैराड़, विजय पुत्र फेरन यादव उम्र 36 साल निवासी बैराड़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5850 रू की नगदी तथा रामकिशन पुत्र मुरारी शर्मा उम्र 45 साल निवासी ककराई, उदयभान उर्फ कल्ली पुत्र फेरन सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी पचीपुरा, साहब सिंह पुत्र रामचरन यादव उम्र 36 साल निवासी बैरवावड़, पप्पु पुत्र शंकर यादव उम्र 52 साल निवासी पचीपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2900 रू की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना गोपालपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर सीतो पटवारी के गैत में से जुआ खेलते हुए आरोपी साहब पुत्र बाबू खाॅ उम्र 40 साल, गौतम पुत्र बारेलाल जाटव उम्र 21 साल, पवन पुत्र चंदगी जाटव उम्र 19 साल एवं कल्लू पुत्र जगदीश जाटव उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम गोपालपुर को दबोचा गया।