शिवपुरी के बूढ़दा गांव में जंगल में लगी आग: वन विभाग की टीम सक्रिय
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम बूढ़दा के पास जंगल में आग भड़क उठी। यह आग वन विभाग के प्लांटेशन तक पहुँच गई, जिसके बाद विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की। डिप्टी रेंजर शिवराज लोधी ने जानकारी दी कि आज बूढ़दा के पास सतनबाड़ा रेंज में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के काम में जुट गई।
इस बीच, यह जानना महत्वपूर्ण है कि पिछले छह दिनों में यह जंगल में आग लगने की चौथी घटना है। वन विभाग के अनुसार, पिछले पांच दिन में यह तीसरी बड़ी आग की घटना है। इससे पूर्व, सतनबाड़ा रेंज के एनएच-46 के निकट पतारा गांव के पास भी जंगल में आग लगी थी। इसके बाद सांकरे हनुमान मंदिर के निकट भी अग्नि की लपटें भड़की थीं। बुधवार को माधव टाइगर रिजर्व के सीमांत क्षेत्र बाजाघर और करबला के बीच भीषण आग का सामना करना पड़ा। घटनाओं की श्रृंखला को देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता बरतने और आग को फैलने से रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
Tags:
शिवपुरी