शिवपुरी में आबकारी दुकान को लेकर तनाव, संचालक ने टेंट को अखाड़ा कुर्सियां सड़क पर फैकी
शिवपुरी, जिले के नीलगर चौराहे पर संचालित शराब दुकान को लेकर स्थानीय निवासियों का आक्रोश गहराता जा रहा है। जनविरोध का यह आंदोलन शनिवार को उस समय और भड़क गया जब कथित रूप से दुकान संचालक द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद कुर्सियों को उलट दिया गया और लगाए गए टेंट को उखाड़ दिया गया। इसके चलते प्रदर्शनकारियों को खुले आसमान के नीचे तपती धूप में बैठकर विरोध जारी रखना पड़ा।
जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में जारी विरोध
वार्ड प्रतिनिधि विजय शर्मा और सांसद कार्यालय से जुड़े हरिओम राठौर के निर्देशन में चल रहे इस विरोध में नागरिकों की मांग है कि रिहायशी इलाके में संचालित शराब दुकान को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। तोड़फोड़ की घटना को लेकर विजय शर्मा ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाने के समीप स्थान को लेकर भी असहमति
इसी बीच दुकान स्थानांतरण की संभावित योजना के तहत देहात थाने के पास नई जगह चिन्हित की गई, जहां लाइसेंसी व्यापारी द्वारा दुकान शुरू करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन यहां भी स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए स्पष्ट किया कि प्रस्तावित क्षेत्र के निकट धार्मिक स्थल — काली माता मंदिर, गायत्री मंदिर — के साथ-साथ एक शैक्षणिक संस्थान भी स्थित है।
स्थानीय समुदाय का कहना है कि नियमों के मुताबिक इन संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में शराब बिक्री की अनुमति नहीं दी जा सकती। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त स्थान पर दुकान खोलने का प्रयास हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा: पार्षद विजय शर्मा
इस संबंध में पार्षद विजय शर्मा ने कहा कि जब तक विवादित दुकान को पूर्ण रूप से हटाकर रिहायशी क्षेत्र को इससे मुक्त नहीं किया जाता, विरोध जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उचित निर्णय लिया जाए।
Tags:
शिवपुरी