शिवपुरी में सैनिक बस के भीतर ड्राइवर मिला मृत, कारणों पर सस्पेंस बरकरारमुरैना-शिवपुरी मार्ग पर संचालित बस में संदिग्ध हालात में मिली ड्राइवर की लाश, जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। शहर के बादल होटल क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सैनिक बस के भीतर ड्राइवर का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुरैना निवासी 49 वर्षीय रामकुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो मुरैना-शिवपुरी रूट पर संचालित बस में बतौर चालक कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस खड़ी हुई थी और रामकुमार उसमें सोते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जगाने की कोशिश के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मुरैना से शिवपुरी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रामकुमार नियमित रूप से इसी रूट पर ड्राइविंग करते थे और घटना के समय बस में आराम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी या लापरवाही को नज़रअंदाज़ न किया जाए।