नए चौराहे पर पत्रकार से मारपीट, चार अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज

शिवपुरी (म.प्र.)। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत नए चौराहे पर नाश्ते के दौरान एक पत्रकार के साथ चार अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार अजय शर्मा सोमवार को नाश्ता करने के लिए नए चौराहे स्थित एक समोसे की दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहाँ मौजूद कुछ युवकों द्वारा समोसे उठाते समय गंदे हाथों के उपयोग को लेकर विवाद हो गया। जब अजय शर्मा ने इसका विरोध किया, तो चार अज्ञात युवकों ने मिलकर उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।

पीड़ित पत्रकार ने तुरंत घटना की जानकारी पिछोर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह माबई ने जानकारी देते हुए बताया कि, “प्राप्त शिकायत के आधार पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”