विधायक प्रीतम लोधी ने किया समर्थन मूल्य का निरीक्षण, किसानों से हो रही थी अवैध वसूली
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने शनिवार को मुहारी कला स्थित समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें किसानों से तुलाई, भराई और सिलाई के नाम पर अवैध रूप से रुपए वसूले जाने की घटनाओं की जानकारी मिली। यह सुनकर विधायक ने तुरंत खरीदी केंद्र प्रभारी देवी सिंह को फोन कर सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसानों से पैसे लेना अवैध है और इस प्रकार की गतिविधियों की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जा सकती।
विधायक ने खरीदी केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी कि यदि किसानों से अवैध वसूली जारी रही तो वे सीधे कलेक्टर को इसकी शिकायत करेंगे। यह कदम किसानों के हित में बेहद जरूरी था, क्योंकि खेती में पहले से ही कमाई का मुनाफा कम है, ऐसे में अगर किसानों से और भी पैसे वसूले जाएंगे, तो उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी।
Tags:
पिछोर