प्रेमी जोड़े ने ग्वालियर आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी, परिजनों से मिली धमकियों के बाद मांगी सुरक्षा



शिवपुरी: बैराड़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक प्रेमी युगल ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती का कहना है कि परिवार की रजामंदी न मिलने के चलते उन्होंने भागकर आर्य समाज मंदिर, ग्वालियर में विवाह कर लिया, लेकिन अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैराड़ निवासी 19 वर्षीय युवती कल्पना धाकड़ बीते 19 मार्च की रात घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराते हुए जौराई गांव के काशीराम धाकड़ पर उसे भगाने का आरोप लगाया था। रविवार को दोनों बैराड़ थाने पहुंचे और विवाह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए सुरक्षा की मांग की।

काशीराम ने बताया कि उन्होंने 22 मार्च को ग्वालियर स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह किया है। अब उन्हें युवती के परिवारजन परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।