ससुराल में युवक ने खाया ज़हर, उपचार के दौरान मौत



शिवपुरी।
थनरा गांव में ससुराल आए एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिछोर के संकटमोचन कॉलोनी निवासी नरेन्द्र जाटव (30) अपने साले की शादी में शामिल होने थनरा गांव आया था। बताया गया कि रविवार शाम पत्नी से विवाद के बाद वह नाराज़ होकर चला गया और रात करीब साढ़े नौ बजे पत्नी को फोन पर जहर खाने की जानकारी दी।

परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने समय पर सूचना नहीं दी, जिससे इलाज में देरी हुई। मृतक के पिता हरग्यान जाटव ने यह भी कहा कि शादी के खर्च को लेकर दंपती में पूर्व से विवाद चल रहा था, जो आत्महत्या का कारण बन सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।