शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का जल संरक्षण एवं विद्युत आपूर्ति पर मीडिया से संवाद



शिवपुरी: शिवपुरी जिले के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जल संरक्षण एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जल गंगा मिशन के तहत पिछले वर्ष हुए कामों का संदर्भ देते हुए बताया कि इस वर्ष भी इसे बड़े पैमाने पर जारी रखने का निर्णय लिया गया है। 

कलेक्टर ने बताया कि गर्मियों का मौसम आते ही ग्रामीण विकास विभाग पंचायत स्तर पर जल संरचनाओं के निर्माण और सुधार पर कार्य करेगा। इनमें पुराने तालाबों, तलैयों, स्टॉप डेमों और नालों का स्थान सुधारना शामिल है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 122 से ज्यादा पुरानी तालाबों पर भी सुधार कार्य किया जाएगा ताकि जल का संरक्षण और उचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग और अन्य संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया है कि वे मिलकर जल संरक्षण में योगदान दें। जिसमें रूफ वाटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण जैसे कार्य शामिल हैं।

कलेक्टर ने बताया कि नगरीय निकाय स्तर पर भी जल संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है और यह प्रयास 30 जून तक विशेष अभियान के रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की भागीदारी को भी आवश्यक बताया और कहा कि मनरेगा योजना के माध्यम से छोटे तालाबों के निर्माण और सुधार का कार्य किया जाएगा। 

आगे कलेक्टर ने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए हम विभिन्न कार्यक्रम चलाएंगे।" उन्होंने विश्वास जताया कि इन पहलों से जल संकट से निपटने में सहायता मिलेगी और आने वाले दिनों में शिवपुरी जिले में जल संरक्षण को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।