शिवपुरी में अवैध पशु परिवहन का मामला उजागर, हिन्दू संगठन की कार्रवाई से बच निकले संदिग्ध
जिले के सिंहनिवास क्षेत्र के नजदीक रविवार रात अवैध पशु परिवहन की एक गंभीर घटना प्रकाश में आई है। हिन्दू संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मालवाहक वाहन को रोका, जिसमें करीब 50 मवेशियों को अमानवीय अवस्था में भरा गया था।
संगठन की सक्रियता के चलते वाहन चालक और अन्य संलिप्त व्यक्ति मौके से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रक के आगे एक हल्की चारपहिया गाड़ी चल रही थी, जो संभवतः मौके की निगरानी के लिए उपयोग में लाई जा रही थी। आरोपित उसे भी घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
बजरंग दल के जिला समन्वयक उपेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें कुंअरपुर क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक भारी वाहन में मवेशियों को गैरकानूनी रूप से वध के लिए भेजा जा रहा है। इस इनपुट के आधार पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तत्काल योजना बनाकर रात्रि में निगरानी शुरू की और समय रहते ट्रक को रोक लिया।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध ट्रक व आगे चल रही कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पशु संरक्षण अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। जब्त किए गए सभी मवेशियों को स्थानीय गौ-संरक्षण केंद्र में अस्थायी रूप से सुरक्षित रखा गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Tags:
शिवपुरी