बांकड़े हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी, मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

शिवपुरी जिले के 8 किलोमीटर दूर बांकड़े हनुमान मंदिर पर जन्मोत्सव की तैयारी के मद्देनज़र श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर, श्रद्धालु श्री हनुमान जी के अवतरण की खुशियों में डूब गए हैं, विशेष रूप से शिवपुरी में, जहां आज सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

शिवपुरी जिले के प्रमुख मंदिरों, जैसे कि श्री बांकड़े सरकार, श्री मंशापूर्ण हनुमान जी, और पंचमुखी हनुमान जी के दरबार में, सुबह से श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। सभी भक्त भगवान की पूजा-अर्चना में अपने दिल की गहराई से जुटे रहे हैं। प्रशासन ने बांकड़े हनुमान मंदिर पर निर्धारित भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ किया है, जिससे श्रद्धालुओं को आज की भीड़-भाड़ से राहत मिली है।

हमारी टीम ने श्री बांकड़े हनुमान सिद्ध क्षेत्र का दौरा किया, जहां भगवान का जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शाम तक लगभग सवा लाख तक पहुँचने का अनुमान है।

मंदिर के महंत गिरीश महाराज बताते हैं कि बांकड़े मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और यह मंदिर श्री बलारी माँ के मंदिर से भी पहले का है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, माँ बलारी जंगल के रास्ते श्री बांकड़े सरकार के दर्शन के लिए आई थीं और दर्शन के समय जंगल में ही विराजमान हो गईं।

महंत गिरीश महाराज ने बताया कि बांकड़े हनुमान से हर परेशान व्यक्ति अपनी इच्छाओं के साथ भगवान के दरबार में आ सकता है। मंगलवार और शनिवार को लगभग 5,000 श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार पहुँचकर अपनी अर्जी लगाते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु भगवान के मनमोहन रूप को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।