शिवपुरी में जंगली जानवर का हमला, 30 भेड़ों की मौत, 8 घायल
शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ठाठी गांव में सोमवार रात एक अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण हरभजन बघेल की 30 भेड़ों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 8 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रारंभिक जांच में वन विभाग ने इस हमले को तेंदुए द्वारा किए जाने की आशंका जताई है।
पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह सतनवाड़ा में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने गए थे और घर पर सिर्फ बच्चे थे। हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सा दल मौके पर पहुंचा तथा घायल भेड़ों का उपचार आरंभ किया गया।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश मौर्य ने बताया कि घटनास्थल से मिले पदचिन्हों और अन्य सबूतों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा एवं पीड़ित को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते 14 दिनों में यह क्षेत्र में जंगली जानवर का दूसरा हमला है।
Tags:
नरवर