शिवपुरी: 21.11 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, 5 लाख रुपये की कीमत



शिवपुरी: कोतवाली थाना पुलिस ने शिवपुरी शहर में स्मैक तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर की गई।

आरोपी का नाम सतेंद्र उर्फ बाबू जाटव (23) है, जो फतेहपुर स्थित जाटव मोहल्ले का निवासी है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विवेकानंद कॉलोनी में कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी को फर्स्ट काइ स्कूल के पास पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस अब आरोपी से नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन और उसके उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। शिवपुरी पुलिस लगातार नशामुक्ति के अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है, और अन्य जिलों व राज्यों से नशीले पदार्थ लाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाइ की वीडियोग्राफी भी की गई है और आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।