शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में नई बाघिन हुई कैमरे में कैद

 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में हो रहा है इजाफा। हाल ही में, पन्ना से लाई गई एक नई बाघिन को रिजर्व के सेलिंग क्लब क्षेत्र में पर्यटकों ने देखा है। इस बाघिन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च 2025 को पन्ना से इस बाघिन को माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा था। इससे पहले, मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सिंधिया ने यहां दो मादा और एक नर बाघ भी छोड़ा था।

माधव नेशनल पार्क में सितंबर 2024 में दो बाघ शावकों का जन्म हुआ, जिसकी पुष्टि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर की थी। मार्च 2025 में माधव नेशनल पार्क को औपचारिक रूप से टाइगर रिजर्व का दर्जा भी प्राप्त हुआ।

27 सालों के बाद, माधव नेशनल पार्क में बाघों की फिर से बसाहट शुरू हुई है, जो न केवल शिवपुरी के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगी, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण में भी बड़ा योगदान देगी। नई बाघिन के आगमन से पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है, और वन विभाग भी इस उपलब्धि से काफी खुश है।