ट्रैक्टर चालक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, मौके से फरार

 
शिवपुरी: पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर चालक ने पीछे से बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिरकर घसीटते चले गए। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियां ने घायलों की मदद की और डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, जिससे घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और फरार चालक की तलाश में जुट गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है और सभी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।