नियम विरोध काम करवाने का दबाव - कलेक्ट कार्यालय पहुंचे सदस्य

शिवपुरी, पोहरी: शिवपुरी जिले के पोहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा पर कुछ सदस्यों ने नियमों के खिलाफ काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। जब उन्होंने उन कामों को स्वीकृति देने से मना कर दिया, तो नाराज होकर यह सदस्य शिवपुरी के कलेक्ट कार्यालय पहुंच गए।

गिर्राज शर्मा ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सदस्यों ने उनके पास आकर नियमों के विपरीत काम करने का जोर दिया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद नाराज होकर कुछ सदस्य द्वारा उन पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए।

गिर्राज शर्मा के अनुसार, सदस्यों द्वारा जनपद की 15 वित एवं जिला पंचायत की 15 विट से सीसी रोड की मांग की जा रही थी, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि इसीलिए उन कामों को स्वीकृति नहीं दी गई। इसके खिलाफ सदस्य एकजुट होकर डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

गिर्राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी तरह के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहे गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।