कोतवाली पुलिस की सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 07 आरोपियों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 19 मार्च 2025 को विभिन्न स्थानों पर की गई।
पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गांधी पार्क में शराब के नशे में धुत पाए गए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज धाकड (उम्र 31, निवासी खुडा शिवपुरी), धर्मेन्द्र जाटव (उम्र 45, निवासी बीज गोदाम के पास मनियर), लवकुश उर्फ राज वर्मा (वासियों के नानौरा थाना पोहरी हाल बस स्टेण्ड चंदू लॉज के पास शिवपुरी), सतीशचन्द्र प्रजापति (उम्र 42, निवासी श्रीराम कालोनी), गौरव कुशवाह (उम्र 23, निवासी अंगोलीचक थाना नरवर शिवपुरी), विकास कुशवाह उर्फ विकेश (उम्र 30, निवासी अंगोलीचक थाना नरवर शिवपुरी) और मनोज वाल्मीक (उम्र 37, निवासी लालमाटी) शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं, जिनमें अपराध कमांक 210/25 से 216/25 तक शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जैसे प्रआर. 618 अवधेश कुमार, प्रआर. 504 उदल सिंह, प्रआर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, और अन्य। पुलिस का यह प्रयास सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है।
Tags:
शिवपुरी