शिवपुरी में ऑटो हटाने को लेकर विवाद में महिलाओं समेत तीन लोग घायल, मारपीट

शिवपुरी में ऑटो हटाने को लेकर विवाद में महिलाओं समेत तीन लोग घायल, मारपीट और लूट

शिवपुरी, देहात थाना क्षेत्र के लुधावली में रविवार रात एक मामूली विवाद तेजी से बढ़ गया और हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। यह घटना आईटीबीपी गेट नंबर दो के पास हुई। 

जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सरदार और गग्गू सरदार ऑटो में सवार होकर रेडी पर अंडे खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान, नंदू राठौर नामक व्यक्ति ने ऑटो को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। 
नंदू राठौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरप्रीत और गग्गू की पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना मिलने पर मनप्रीत कौर अपनी दो बेटियों के साथ वहां पहुंची और झगड़ा रुकवाने की कोशिश की। लेकिन नंदू राठौर और उसके साथियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की। 
इस झगड़े में हरप्रीत सरदार को सिर में पत्थर लगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनप्रीत कौर ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनका पर्स और उनकी बेटी का मोबाइल भी छीन लिया। 
देहात थाना पुलिस ने हरप्रीत सरदार की शिकायत पर नंदू राठौर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो इस विवाद के हिंसक स्वरूप को दर्शाता है।