शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित

शिवपुरी आज, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर कस्टम गेट विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

भाजपा के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव ने इस स्मृति आयोजन में अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आज का दिन हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने का है। इन्हें फांसी दी गई थी, और हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारे वीर क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन करना हमारे लिए गर्व का विषय है।"

जाटव ने इस अवसर पर जिला भाजपा द्वारा आयोजित सफाई अभियान के बारे में भी जानकारी दी, जिसे स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने का एक प्रतीकात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा, "स्वच्छ भारत में ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है, और इससे देश और समाज की उन्नति सुनिश्चित होती है।"

इस कार्यक्रम में नगरपालिका की अध्यक्ष गायत्री शर्मा, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र जैन और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हरवीर रघुवन सिंह भी उपस्थित रहे। 

सभी ने एक सुर में कहा कि देश के प्रति समर्पण और समाज को स्वच्छ एवं अनुशासित रखने का संकल्प हर नागरिक को लेना चाहिए। शहीदों की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया।