ABVP का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान, कार्यकर्ताओं ने डीईओ को उनके कार्यालय में बंद कर तीन घंटे तक धरना दिया। अभाविप ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कई स्कूलों को नियमों की अनदेखी करके मान्यता दी गई है।
फीस वृद्धि और निजी किताबों पर आपत्ति
कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का विरोध किया और निजी पब्लिकेशन की किताबों और विशेष दुकानों से स्कूल ड्रेस खरीदने की अनिवार्यता पर भी आपत्ति जताई। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो जिले भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि इस बार निजी स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों की बिक्री को किसी भी हालात में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अनावश्यक फीस वृद्धि को रोकने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा, संगठन ने सीएम राइज स्कूल में छात्रों से लिए जा रहे शाला संचालन शुल्क को समाप्त करने और सरकारी शिक्षकों द्वारा चलायी जा रही निजी कोचिंग कक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन में मयंक रजक, प्रिंस यादव, कृष्णा योगी, शिवम् शर्मा, मयंक कलावत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन की रणनीति बनायेंगे।
Tags:
शिवपुरी