देहात थाना पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, 30 पेटी देशी शराब जप्त
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 पुलिसकर्मियों की टीम के सहयोग से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 30 पेटी देशी शराब के साथ कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये और बिना नंबर की सिल्वर रंग की अल्टो कार भी जप्त की गई है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस की एक टीम ककरवाया बांसखेडी होते हुए शारदा सॉल्वेंट के पास पहुंची। यहां पुलिस ने वाहनों की चैकिंग शुरू की। थोड़ी ही देर बाद, शिवपुरी की ओर से एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की अल्टो कार आती दिखाई दी। पुलिस चेकिंग को देखकर चालक ने कार को अपने घर की ओर भगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसका पीछा किया।
आवाजाही के दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास आम रास्ते पर पकड़ लिया। उसकी पहचान अभिनंदन लोधी के रूप में हुई, जो ग्राम राजपुर थाना पिछोर, जिला शिवपुरी का निवासी है। पुलिस ने अल्टो कार की तलाशी ली, जिसमें मध्य वाली सीट पर 20 पेटी प्लेन शराब और कार की डिग्गी में 10 पेटी प्लेन शराब रखी हुई मिली। कुल मिलाकर पुलिस ने 30 पेटी (270 लीटर) देशी शराब जप्त की।
इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 99/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव (थाना प्रभारी, देहात) और उनके साथ 16 अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही। इसमें प्रआर. 548 दीपचंद्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड़, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 302 सुरेंद्र दुबे, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
Tags:
शिवपुरी